बरेली, सितम्बर 19 -- ड्राइवर और ट्रक मालिकों पर कारोबारी ने लगाया आरोप थाना प्रेमनगर में चार आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज बरेली, मुख्य संवाददाता। ड्राइवर व ट्रक मालिकों ने साठगांठ कर कारोबारी का रिफाइंड और बूरा गायब करके ट्रक में आग लगा दी। इसको लेकर कारोबारी ने थाना प्रेमनगर में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरकुलागंज निवासी कारोबारी राजीव कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह मैसर्स रवि प्रकाश अग्रवाल एंड सन्स के पार्टनर हैं। 13 सितंबर को उनकी फर्म से 600 टिन रिफाइंड ऑयल और 115 कट्टे बूरा (प्रत्येक 50 किलो) लखनऊ में डालीगंज स्थित जय विजय ट्रेडिंग कंपनी को भेजा गया था। इस माल की कीमत करीब 13.63 लाख रुपये है। जिस ट्रक से माल भेजा गया, उसके मालिक रायबरेली में तिलोई पुरे फकीरे निवासी रविकांत व ...