गुड़गांव, मार्च 11 -- सोहना। बिजली निगम के आह्वान पर सोमवार को 222 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने अपना 14 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया। बिजली निगम को पहले दिन साढ़े 11 लाख रुपये नकद और साढ़े तीन लाख रुपये डीडीए से प्राप्त हुए। मंगलवार को भी निगम बकायादार उपभोक्ताओं को दे रहा बिल जमा करने का अवसर लोगों को मिलेगा। बिजली निगम ने अपने बिल जमा नहीं करने वाले बकायादार उपभोक्ताओं के लिए दो दिन का विशेष अभियान को सोमवार से शुरु किया था। निगम का यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन 222 उपभोक्ताओं ने निगम का बकाया बिल का भुगतान किया। निगम को 222 उपभोक्ताओं से करीब 14 लाख रुपये की वसूली हुई। जिसमें साढ़े 11 लाख रुपये नकद राशि के रुप में साढे तीन लाख रुपये डीडीए के माध्यम से प्राप्त हुए। डीडीए से बकाया बिल जमा करने वालों में जनस्वास्थ्य विभाग भी शाम...