फतेहपुर, मई 23 -- फतेहपुर। राजस्व विभाग में सारे नियम कानून बंद मुट्ठी तक सीमित है। राजस्व कर्मियों द्वारा किसान, फरियादी को परेशान करने और अपात्रों को तवज्जों देने की अनगिनत मामले हैं। एक ऐसा ही मामला मंडलायुक्त प्रयागराज के समक्ष पहुंचा है। लेखपाल ने लाखों की आलीशान कोठी समेत शान शौकत वालों की आय 35 सौ रुपये प्रतिमाह दर्शाते हुए प्रमाण पत्र जारी किया है। कमिश्नर ने डीएम को मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। खागा तहसील के टेसाही बुजुर्ग निवासी अभिषेक ने कमिश्नर को बताया कि गांव की वंदना सिंह पत्नी राघवेन्द्र कुमार को गलत तरीके से आय प्रमाण पत्र जारी किया है। हल्का लेखपाल वंदना सिंह के देवर के प्रभाव में आकर मात्र 42 हजार रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी किया है। प्रमाण पत्र के आय के श्रोत उल्लेख नहीं किया गया है, सिर्...