पटना, अगस्त 20 -- हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय से नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब बिहार की सभी भर्ती एजेंसियों के फॉर्म का शुल्क मात्र 100 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करने वाली भरोसे की सरकार है। सरकार के हर निर्णय से विपक्ष का हौसला पस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल के पीटी टीचर, नाइड गार्ड और मिड-डे मील के रसोइया के मानदेय को दोगुना किया है। साथ ही शिक्षकों की होने वाली टियर-4 की बहाली से ही बिहार की बेटियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...