बक्सर, नवम्बर 10 -- पेज तीन के लिए ----- क्षति एक बीघे में लगी ईख के जलने से करीब लाख रुपये का नुकसान पाइप व मोटर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रखंड के लाखनडिहरा गांव में सोमवार की दोपहर अगलगी की घटना में किसान विश्वनाथ कुम्हार के ईख का पूरा खेत राख हो गया। किसान ने अपने एक बीघा खेत में मेहनत से तैयार की गई फसल को अगले महीने पेराई के लिए तैयार रखा था। लेकिन, अचानक लगी आग ने उसकी सारी मेहनत और उम्मीदों पर पानी फिर गया। मिली जानकारी के अनुसार, खेत के बगल से चिंगारी उठी और तेज हवा के कारण वह सीधे गन्ने के खेत तक पहुंच गई। कुछ ही मिनट में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पूरा खेत जलने लगा। ग्रामीणों ने जब धुआं और लपट उठते देखा तो वे मौके पर दौड़े और बाल्टी, पाइप व मोटर क...