कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद का तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने पर केस दर्ज किया है। एफआईआर पश्चिम कोड़र गांव के भुस्सू पुत्र स्व. रामदुलारे ने दर्ज कराया है। भुस्सू का आरोप है कि वह रविवार को बाजार आया था। करीब चार बजे तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। वाहनों के हार्न की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...