बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। कलवारी पुलिस ने ध्वनि विस्तारक की आवाज को चेतावनी के बाद भी कम न करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कलवारी थाने के एसआई राममिलन पासवान ने तहरीर में बताया है कि गौसिया मजिस्द चिकवा टोला गायघाट की मजिस्द के ऊपर एक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा है। यह काफी तेज आवाज में बजने के कारण 500 से 600 मीटर तक इसकी आवाज काफी तेज सुनाई दे रही थी। इस संबंध में आम लोगों ने समस्या को बताते हुए मौखिक शिकायत की। पुलिस ने जिम्मेदार को कई बार आवाज कम करने के लिए चेतावनी दी। लेकिन इसे नहीं माना गया। कलवारी पुलिस ने इस संबंध में हाफिज कमाल अहमद निवासी रसूलपुर थाना टांडा अम्बेडकरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...