दुमका, दिसम्बर 31 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मसानजोर थाना क्षेत्र के बन्दरकोंडा गांव स्थित लाईन होटल से नगदी समेत मोबाइल की चोरी हो गई है। यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है। होटल मालिक श्रीमंत हेम्ब्रम मसानजोर थाना में आवेदन देकर चोरी की गई समान एवं नगद 22 हजार रुपया वापस कराने की अपील की है। आवेदन के आलोक में लिखा गया है कि रात करीब दस बजे होटल में काफी भीड़ था। ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा था। इस दौरान होटल के स्टोर रूम से एक ट्रक चालक को निकलते देखा गया। जिसके बाद स्टोर रूम की तलाश ली गई तो पाया गया कि रूम में रखा 22 हजार नगदी समेत एक मोबाइल गायब था। चोर चोर की शोर मचाने पर ट्रक चालक दूसरे ट्रक में बैठकर ट्रक को भगा दिया। काफी दूर तक पीछा किया गया। लेकिन वह भाग निकला। होटल मालिक ने आवेदन में कहा है कि ट्रक चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग निकल...