चतरा, फरवरी 20 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि फरवरी माह समाप्त भी नहीं हुआ है और जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले में नदी, तालाब, कुआं और चापानल का जल स्तर घटने लगा है। जबकि पूरा गर्मी का मौसम आना बाकी है। जिला मुख्यालय स्थित दिभा, अव्वल मुहल्ला, लाईन मुहल्ला सहित अन्य कई मुहल्ला पानी के मामले में ड्राई जोन बना है। इन मुहल्लो में गर्मी आने से पूर्व ही पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है। इन मुहल्लों में गर्मी के मौसम में नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति किया जाता है। जिला में पेयजल के लिए लगभग 17000 चापानल लगा है एवं 1500 चापानल खराब है। जिसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मरम्मति कर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में लगभग 40 से 45 हजार कुआं बना है एवं पिछले वर्ष पूरे जिला में 3506 नया कुआं बनाने के ...