जहानाबाद, फरवरी 13 -- कलेर, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मैग्नू के निर्देश पर मेहंदिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। सब इंस्पेक्टर मनु कुमार के द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लाइसेंसी हथियार एवं लाइसेंस धारी का भौतिक सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व से ही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लाइसेंस धारी का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। ताकि चुनाव के पूर्व लाइसेंस धारी शस्त्रों को सत्यापन में कोई परेशानी न हो। इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अभी तक 15 शास्त्रों एवं लाइसेंस धारी का भौतिक सत्यापन किया गया है। शेष बचे लाइसेंस धारी को सूचना द...