मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के बनी सराय में कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। बनी सराय निवासी आजम ने बताया 1 मार्च की रात उनके मोहल्ले के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आफाक, साहिबे आलम, शाहिद व दो तीन अज्ञात वहां आए और उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है साहिबे आलम पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया और दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर दी। आजम का कहना है उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूछताछ के बाद थाने में शिकायत देने की बात कहकर लौट गई। उसने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। एसओ योगेद्र कुमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। दूसरे पक्...