मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो वायरल होने पर तितावी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया है। तितावी क्षेत्र के गांव गुजरहेडी निवासी दानिश का लाइसेंसी बंदूक का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवक दोनाली बंदूक को अपने हाथ में लिए हुए है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेने पर युवक को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है। छात्र के साथ मारपीट, तहरीर दी मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गंाव कछौली में कुछ युवकों ने एक छात्र पर चाकू व लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। छात्र की मां ने पुलिस कार्यालय पर पहंुचकर तहरीर दी है। गांव कछौली निवासी पिंकी का बेटा नितिन शहर के एसडी इंटर कालेज में पढता है। 15 अगस्त को वह स्कूल से वापस गांव जा रहा था। रास्ते मे...