एटा, अक्टूबर 29 -- एटा। कोतवाली देहात के गांव अमरगोजिया निवासी यशपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 अक्तूबर को गांव के शीलेन्द्र सहित तीन आरोपियों ने मिलकर हमला किया। लाइसेंसी पिस्टल से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है। चोरी की बाइक सहित एक पकड़ा एटा। थाना राजा का रामपुर ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित एक चोर को पकड़ा। पूछताछ में चोर ने अपना नाम राजा उर्फ राजन पुत्र आजाद कठेरिया निवासी भीमपुर उर्फ भवनपुर थाना राजा का रामपुर बताया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। दहेज की खातिर किया उत्पीडन एटा। कोतवाली नगर के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी नेमा देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पति सुनील निवासी औनेरा अवागढ़ सहित आठ ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर उत्पीड़न किया। घर से बेघर कर...