मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में विभिन्न समारोह और सेमिनार सहित महत्वपूर्ण जानकारी स्क्रीन पर लाइव दिखेंगी। सोमवार को ऑडिटोरियम के सामने यह स्क्रीन शुरू हो गई। कैंपस स्थित इंडियन बैंक ने कैंपस में यह स्क्रीन लगवाई है। स्क्रीन पर विवि की महत्वपूर्ण इमेज भी लाइव रहेंगी। हालांकि स्क्रीन निर्धारित साइज से छोटी है। विवि ने बैंक को इस स्क्रीन को बदलकर बड़े आकार की लगाने को कहा है। -------- शैवाल की आकृति पर केंद्रित हैं आभूषणों के डिजाइन मेरठ। कान और गले सहित विभिन्न आभूषणों के डिजाइन के पीछे की प्रेरणा शैवाल है। पानी और नम भूमि में मिलने वाली इन शैवाल का वर्तमान में आभूषण डिजाइन के लिए व्यापक प्रयोग हो रहा है। सोमवार को बॉटनी विभाग में सुंदरता के क्षेत्र में शैवाल (एल्गी) विषय पर हुए गेस्ट लेक्चर में यह बात पश्चिम बंगाल स्थित वर्धमा...