हजारीबाग, अगस्त 10 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। एक पखवारा तक चलने वाला फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सीएचसी में हुआ। उद्घाटन प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सूरजी देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष मो कुदुश अंसारी, बीडीओ सह प्रभारी सीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज, डॉ राकेश्वर सिंह, डॉ जसीम, पंस सदस्य यूसुफ अंसारी, उत्तिम महतो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी ने कहा कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमार है। यह बीमारी संक्रमित मादा क्युलेश मच्छर काटने से होता है। यह बीमारी मच्छर काटने के 10 साल बाद पता चलता है कि मुझे फाइलेरिया रोग है। इसलिए प्रतिवर्ष इसके उन्मूलन के लिए अभियान चलाकर लोगों को इससे बचने के लिए दवा का सेवन कराया जाता है। ...