प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- कर्नलगंज थाने में एक लाइब्रेरी में घुसकर संचालक से मारपीट व धमकी देने की एफआईआर दर्ज हुई है। महाराजगंज के जमुई पंडित हरदी निवासी लाइब्रेरी संचाक चंदन गोंड ने तहरीर में बताया कि 26 नवंबर को दो छात्र आसपास से नोकझोंक कर रहे थे। दोनों को समझाकर शांत कराया गया था। लेकिन दुर्गेश शुक्ला ने हर्षित को लाइब्रेरी से निकालने की धमकी दी। आरोप है कि दूसरे दिन 27 नवंबर को दुर्गेश अपने आठ-दस साथियों के साथ लाइब्रेरी में आया और मारपीट करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...