रुडकी, अगस्त 7 -- क्षेत्र में 20 जुलाई को खड़ंजा कुतुबपुर निवासी उमादत शर्मा किसी काम से लक्सर आए थे। यहां वे अपनी बाइक मौहल्ला केशवनगर स्थित एक लाइब्रेरी के बाहर खड़ी करके अंदर गए थे। इस बीच किसी ने उनकी बाइक चुरा ली। इसके बाद उन्होंने आसपास बाइक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...