मधेपुरा, फरवरी 16 -- अविलंब करने की मांग मधेपुरा। बीएलआईएस और एमएलआईएस उत्तीर्ण छात्रों की बहाली लाइब्रेरियन पद पर अविलंब करने की मांग संघ ने की है। ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन की मधेपुरा जिलाध्यक्ष जयश्री ने मुख्यमंत्री से लाइब्रेरियन की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में 17 साल से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं हुई है जिस कारण हजारों छात्र छात्रा बेरोजगार हो गए हैं। बहाली नहीं होने से पढ़ाई का कोई मायने नहीं रहा। जयश्री ने कहा कि बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...