दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दुमका में पेंशनरों की संख्या सबसे अधिक रहने के कारण भीड़ होने की काफी संभावना थी किंतु मुख्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार,अजीत कुमार एवं अन्य सहयोगी की तत्परता ने इसे काफी सरल कर दिया है। अब किसी कागजात के छाया प्रति की आवश्यकता नहीं, सिर्फ आधार कार्ड की संख्या, उससे जुड़े मोबाइल, पीपीओ संख्या और बैंक खाता संख्या के द्वारा ही मिनटों में ऑनलाइन जीवन प्रमाणन किया जा रहा है। मुख्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह शाखा पेंशनरों को आसन और पेय जल सुविधा के साथ सेवा देने के लिए तत्पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...