हजारीबाग, जुलाई 6 -- बरही, प्रतिनिधि। हजारीबाग उत्पाद विभाग ने चौपारण एवं बरही में देर रात लाइन होटलों में छापामारी कर अवैध शराब जब्त किया। होटल में अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में बरही के एक लाइन होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग ने लाइन होटल के पास खड़ी बिना नंबर की अल्टो कार को भी जब्त कर लिया। बरही तिलैया रोड स्थित लाइन होटल से 15 लीटर अवैध महुआ शराब और 13.5 लीटर अवैध विदेशी शराब जिसमें लिखा था फोर सेल उत्तरप्रदेश और फोर सेल वेस्ट बंगाल को बरामद कर लाइन होटल के संचालक लोचन रजक को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के छापामारी दल में एएसआई सुमितेश कुमार, एएसआई सैयद बसिरुद्दीन एएसआई साधुचरण हेंब्रम, एएसआई अनूप कुमार सिंह समेत आरक्षी और सशस्त्र गृहरक्षक दल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...