मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता । दरभंगा फोरलेन पर बोचहां स्थित एक लाइन होटल के समीप से सोमवार देर रात ट्रक लगा गैस चोरी करते तीन शातिरों को दबोचा गया। मौके से बोचहां पुलिस ने गैस सिलेंडर लदा दो ट्रक व एक ऑटो जब्त किया है। इसके अलावा खाली सिलिंडर, गैस रिफिलिंग चाबी व गरम पानी की केतली भी बरामद की गई है। गिरफ्तार शातिरों में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटरौरा निवासी जठू साह के पुत्र मनीष साह, मोतिहारी जिले के चकिया थाना के बरेठा निवासी सुरेन्द्र सहनी के पुत्र ओमप्रकाश कुमार व बोचहां के करणपुर उत्तरी निवासी सुजीत कुमार शामिल है। बोचहां पुलिस गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एसआई राजकिशोर चौधरी ने बताया कि फोरलेन पर बोचहां स्थित एक लाइन होटल के पास गैस कटिंग की सूचना मिली। वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद प...