बागपत, जून 14 -- लगातार बढ़ते विद्युत संकट के बीच शनिवार को लाइन शिफ्टिंग के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी होने वाली हैं। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कोताना रोड बड़ौत से पोषित 11 केवी पोषक दिल्ली रोड, सराय रोड, बावली रोड, बड़ौत टाउन, आवास-विकास के उपभोक्ताओं को एक बार बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। शनिवार को पूरा दिन विद्युत आपूर्ति लाइन शिफ्टिंग के कारण बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कोताना रोड बड़ौत से सम्बन्धित 11 केवी लाईनों के यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जायेगा। शनिवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 8 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...