लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- शहर में सड़क पर लगे बिजली पोल हटाने को छह घंटे बिजली सप्लाई गुल रही। लगातार सप्लाई गुल रहने से तमाम मोहल्लों में सप्लाई न मिलने से लोग बेहाल रहे। शहर में सड़क चौडीकरण के चलते बिजली सप्लाई लाइन शिफ्ट होने का काम चला। इसके चलते सोमवार को दिन में छह घंटे सप्लाई गुल रही। शहर के नयी बस्ती पावर हाउस से जुड़े तमाम मोहल्लों में बिजली कटौती रही। इसके चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कटौती हुई। इसमें राजापुर, राजाजीपुरम, लाहौरीनगर, मिश्रापुरम, रामनरेशपुरम में कटौती रही। सोमवार को डान बस्को स्कूल से लेकर राजापुर चौराहे तक बिजली विभाग ने पोल शिफ्टिंग का काम किया। इसके साथ ही शहर के अन्य मोहल्लों में बिजली विभाग की ट्रिपिंग के चलते दिनभर लोग सप्लाई को लेकर परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...