उन्नाव, अगस्त 14 -- उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को वामा सारथी के बैनर तले झंडा मेकिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में उन्नाव पुलिस परिवार के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आकर्षक आकृतियों से तिरंगे का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम एसपी दीपक भूकर के निर्देशन तथा वामा सारथी की जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती अदिति मोर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दरोगा सुरेखा शर्मा, आरक्षी संयोगिता शुक्ला और कोऑर्डिनेटर शिल्पी श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह, देश...