फरीदाबाद, मई 24 -- पलवल, संवाददाता। हथीन इलाके के कई गांवों में लोग रेनीवेल लाइन में अवैध कनेक्शन से पेयजल किल्लत झेल रहे हैं। विभाग भी इन अवैध कनेक्शन पर रोक नहीं लगा पा रहा। बता दें कि हथीन इलाके में पीने के पानी की भारी कमी है। यहां जमीन का पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण गांव और शहर में पानी की किल्लत बनी रहती है। ज्यादातर हथीन को रेनीवेल से जोड़ा गया है, जहां से लोगों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन यहां के लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। रेनीवेल के पानी की बडी पाइप लाइन में सुराख कर खेतों में पानी चलाते हैं या अन्य कामों में इस्तेमाल करते हैं। इस कारण आगे की पानी की सप्लाई रुक जाती है। गर्मियों में तो समस्या और बढ़ जाती है। अधिकांश लोग अपने खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाकर काम चला रहे। वहीं, टैंकर मालिक महंगे द...