लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लाइन डे के अवसर पर पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड में मंगलवार को प्रातः सेरेमोनियल परेड का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने परेड की सलामी ली और अभ्यास का निरीक्षण किया। परेड में जिले की विभिन्न पुलिस इकाइयों ने अनुशासन और तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेरेमोनियल परेड की तैयारी लंबे समय से चल रही थी, जिसका उद्देश्य पुलिस बल के अनुशासन, एकता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शित करना था। एसपी अजय कुमार ने परेड में प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि 'लाइन डे पुलिस बल के आत्ममंथन और सुधार का अवसर होता है, जिसमें पुलिस कर्मियों को अपनी कार्यशैली, अनुशासन और शारीरिक दक्षता का पुनर्मूल्यांकन करने का म...