लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, ए.प्र.। लाइन डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित सलामी परेड का विधिवत निरीक्षण किया। सुबह सबसे पहले पुलिस लाइन के मैदान में सलामी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस टुकड़ियों ने अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने परेड में भाग ले रहे जवानों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें सतर्कता व ईमानदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...