एटा, दिसम्बर 25 -- निजी नलकूप की लाइन डालते समय तारों में करंट फैल गया। इसकी चपेट में करीब पांच लोग आ गए। एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। जबकि चार लोग झुलस गए। इन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पूरे घटनाक्रम से विद्युत निगम ने अपने आप को अलग कर लिया। इस घटना से विद्युत निगम का कोई लेना देना नहीं है। थाना अवागढ़ के गांव नगला दर्शन निवासी सोनू यादव पुत्र जनक सिंह अपने खेत में नए ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया था। इसमें पोल और लाइन डलवाने के लिए तार दे दिया गया। गुरुवार शाम को विद्युत लाइनमैन अनुज की देखरेख में कार्य चल रहा था। काम कराने के लिए सोनू के परिवार के अन्य सदस्य, ग्रामीण भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर तार खींचे जा रहे थे वहां से घरेलू लाइन भी जा रही है। लाइन खींचने के लिए अन्य लोग...