मेरठ, जून 13 -- शनिवार को विद्युत लाइनों की मेंटीनेंस के चलते शटडाउन लिए जाएंगे। इसके चलते शहर के दर्जनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33 केवी सेंट लुक्स बिजलीघर पर काम के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते मंगलपांडेनगर, एपेक्स टावर, जेल चुंगी, नंगला बट्टू, यूनिवर्सिटी रोड, ज्वाला गढ़, गोल मार्केट, प्रोफेसर कॉलोनी, में बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा हापुड़ रोड, इंद्रलोक, सीवेज पंप, गोला कुआं, अहमदनगर, मोहकमपुर, सुपरटेक, ध्यानचंद नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और हापुड़ बाईपास, सूर्या पैलेस, रामकुंज, ग्रीन विलेज, शिवपुरम, मानसरोवर कॉलोनी,, मोहकमपुर गांव में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। घंटाघर के पूर्वा फैयाज अली, घोड़े वाली गली, लाला भूरे वाली गली में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 ब...