रुडकी, जनवरी 6 -- मंगलवार को ब्रह्मपुर बिजली घर से जुड़े इलाकों में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य किया गया। इसके चलते बिजली सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक गुल रही। ऐसे में बिजलीघर से जुड़ी करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित हुई। ऊर्जा निगम ने ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़ी लाइनों और इस इलाकों में रखे ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक के लिए शटडाउन लिया था। इसके चलते इस बिजलीघर से जुड़े भारापुर भौरी, घोड़ेवाला, मरगूबपुर, हलवाहेड़ी, शेरपुर, बेलड़ा, रहमतपुर, ब्रह्मपुर, शंकरपुरी, गुलमोहर अपार्टमेंट, लक्ष्मी विहार, मयूर विहार, गंगोत्रीपुरम, माजरा, सोलानी विहार, टोडा कल्याणपुर, जौरासी जबरदस्तपुर, कान्हापुर समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...