हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार। केबल से बिजली चोरी पड़कने पर लाइनमैन राहुल पाल के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना 18 फरवरी को सीतापुर के जानकीपुरम क्षेत्र में हुई थी, जब राहुल पाल और उनकी टीम राजस्व वसूली के लिए वहां पहुंची थी। वहां उन्होंने आकाश कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। उसने एलटी लाइन से केबिल जोड़कर बिजली चोरी कर रहा था। जब राहुल पाल ने चोरी की केबल काट दी, तो आकाश कुमार ने उनसे मारपीट की और गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...