बस्ती, अप्रैल 13 -- भानपुर। जिले के विद्युत उपकेन्द्रों सहित तहसील के चारों बिजली सब स्टेशनों पर तैनात स्थायी व संविदा लाइनमैनों की अब ऑनलाइन हाजिरी होगी। यह जानकारी उप खंड अधिकारी भानपुर संतोष चौधरी ने दी। उन्होंने बताया लाइनमैनों को सुबह 10 बजे व शाम को पांच बजे सम्बंधित उपकेन्द्रों पर पहुंचकर अपने मोबाइल एप से अपनी फोटो अपलोड कर हाजिरी लगानी होगी। बताया कि तहसील के चारों सब स्टेशनों भानपुर ग्रामीण व नगरीय मे कुल 15 पुरैना में नौ असनहरा ने चार लाइनमैन हैं। लाइनमैनों को रविवार अवकाश का दिन छोड़कर अन्य दिन में अनिवार्य रुप से ऑनलाइन हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...