फिरोजाबाद, जुलाई 25 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में एक मकान का लेंटर गिरने से मां बेटी घायल हो गई। मां को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जबकि बेटी को प्राइवेट उपचार कराया है। रामनगर निवासी 26 वर्षीय निशा देवी पत्नी विशाल और उसकी 8 वर्षीय पुत्री नंदिनी शुक्रवार की दोपहर अपने कमरे में बैठी थी। उसी दौरान अचानक कमरे का लेंटर भर भराकर उनके ऊपर गिर गया। दोनों मलबे में दब गई। लेंटर गिरने की आवाज सुन परिवार तथा मोहल्ले के लोग वहां आ गए। उन्होंने मालवा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। मलबे में दबकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...