फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना लाइनपार पुलिस ने मकान के अन्दर सट्टा खेलते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हजारों की नगदी तथा मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस को सट्टा के बारे में पता चला था। थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना लाइनपार ने पुलिस बल के साथ संतनगर में देशी शराब के ठेके के पास बने काली चरन के मकान में दबिश दी। पुलिस ने वहा आठ लोगों को सट्टा खेलते पकड़ा। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तो के नाम हरिकिशन पुत्र सूबेदार सिंह निवासी गाँव मुस्तफाबाद थाना दक्षिण, शिवम पुत्र रुमाल सिंह निवासी मोहल्ला ओमनगर थाना लाइनपार, हरि पुत्र वेघराम निवासी निवासी ओमनगर थाना लाइनपार, शिवम पुत्र राजनलाल निवासी चन्द्रवार गेट टीला मोहल्ला लाइनपार, राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव वासठ थाना दक्षिण, श्यामसुन्दर पुत्र महाराज सिंह निवासी मोहल्...