पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। थानाक्षेत्र में लाइट जलाने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देशनगर गौढ़ी निवासी महरूनिशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद यामीन ने तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल को रात साढ़े नौ बजे उनका पुत्र मोईद खाना खाकर चौराहे पर टहल रहा था। तभी क्रिकेट खेलने के लिए लाइट जलाने को लेकर मोहल्ले के ही माहिर से कहासुनी हो गई गई। इसी रंजिश के कारण रात साढ़े 12 बजे सैफ, हाकिम, आजम, कासिम, माहिर, सिमरान उर्फ मुन्ना निवासीगण मोहल्ला देशनगर गौढ़ी तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर आ गए। आरोपियों ने घर में घुसकर उनके पुत्र मोईद, आजम और आकिल की पिटाई कर दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। शोर शर...