बिजनौर, जून 13 -- नहटौर। डायलिसिस का इलाज करने गए सरफराज की लाईट के कट से मौत ही नहीं हुई। एक महिला से उसका सुहाग ओर दो बच्चों से उनके सिर से पिता का साया चला गया। फुलसंदा निवासी सरफराज पुत्र निसार अहमद काफी समय से बीमार चल रहा था।जिसे चिकित्सकों द्वारा डायलिसिस कराया जा रहा था। जिसका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा था ग्रामीणों के अनुसार डायलिसिस के चलते सरफराज की हालत में काफी सुधार हो गया था। उम्मीद थी कि आने वाले कुछ समय में वह पहले की तरह हो जाएगा। शुक्रवार की प्रातः को वह घर से परिजनों के साथ डायलिसिस करने के लिए गया था लेकिन जिला अस्पताल के लापरवाह प्रशासनिक सिस्टम के कारण बिजली जाने के साथ-साथ उसकी जान चली गई। मृतक सरफराज के दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे शाम को अपने पिता के लौटने का इंतजार कर रहे थे। करीब चार बजे जैसे ही सूचना मिली तो प...