गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी के निर्देश पर शनिवार की सुबह लहसड़ी तक पीछा कर कैटल कैचिंग टीम ने हमलावर सांड को पकड़ा। यह सांड महेवा, राजीवनगर कॉलोनी, रानीबाग, बड़गो तक आतंक मचाए हुए था। अक्सर लोगों पर हमला कर देता जिससे खुद के बचाव में लोग गिर कर चोटिल हो जाते थे। शिकायत के बाद टीम के सदस्यों ने दो दिन की मशक्कत के ऊपरांत शनिवार की सुबह 9.30 बजे इसे लहसड़ी में पकड़ा। उसके बाद कैटल कैचिंग वाहन में काफी मशक्कत से चढ़ाया गया। फिलहाल इसे कान्हा उपवन लाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...