छपरा, नवम्बर 4 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। लहलादपुर प्रखंड के कटेया गांव में मंगलवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान रीना देवी (36 वर्ष), पति ओमप्रकाश साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रीना देवी अपने घर के आंगन की सफाई कर रही थीं। सफाई के दौरान वह पानी से धुलाई कर रही थीं, तभी पास में रखा टेबल फैन गिर पड़ा। फैन में बिजली का संपर्क चालू था, जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से रीना देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय बिजली आपूर्ति चालू थी और घर म...