चतरा, नवम्बर 28 -- चतरा संवाददाता चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगीयारा पंचायत के ग्राम लिदिक में एक समय था जब पोस्ता की खेती बृहद पैमाने पर की जाती थी। पोस्ते के पौधों से निकलने वाले सदा और लाल फुल पटा रहता था। हर ओर पोस्ते की खेती ही नजर आती थी। जहां तक नजर उठाकर देखिये वहां तक पोस्ते का मिठा जहर का खेती लहलहाता था। आज ठीक उसका उल्टा है। समय ने करवट लिया और इस क्षेत्र में पोस्ता अफीम की खेती को छोड़कर लोग सरसों और अन्य सब्जियों की खेती करने लगे हैं। जिस खेत में पोस्ता पिछले वर्ष तक लहलहा रहा था आज उसी खेत में सरसों का पौधा लहलहा रहा है। सरसों के पिले फुल देखकर दिल में वो पुरानी यादें ताजा हो जा रही है। यह सब कमाल चतरा जिला पुलिस प्रशासन का है। खासकर जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल का मेहनत और जजबा ने इस क्षेत्र में पूरी त...