सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- गोवंशो के साथ ही नीलगायों से खेती किसानी हुई मुश्किल भदैंया, संवाददाता बुआई से लेकर फसलों की कटाई तक किसानों को नाको चने चबाने पड़ रहे हैुं। खाद, बीज व पानी का संकट झेल चुके अन्नदाता अब लहलहाती फसलों को बेजुबानों का निवाला बनता देख खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। गोवंशों के अलावा झुंड के झुंड पहुंच रहे नीलगाय तैयार होने की कगार पहुंच रहीं फसलों को तहस नहस कर डाल रहे हैं। भदैया ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायतों में गोवंश और नीलगाय बहुतायत में डेरा जमाए हैं। चना, मटर, गेहूं, सरसों आदि फसलों को दिन रात चट रहे हैं। कुछ किसान तो खेतों में बैरिकेडिंग करके व झटका तार लगवा कर कुछ फसलों को बचाने में कामयाब है। वहीं, अधिकांश किसान अपनी फसलों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। दिन में तो किसी तरह डंडा फटकार रखवाली कर लें रहे, लेकिन र...