किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद शुक्रवार शाम चार बजे तक चारों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके थे। जिन सीटों के नतीजे घोषित हुए वो चौंकाने वाले थे। नतीजों से ये लग रहा था की यहां की जनता का मिजाज लहरों से अलग होता है। नए परिणाम में कही उड़ा पतंग, कही चला तीर तो कही उठा हाथ। इसमें ठाकुरगंज की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाली एनडीए समर्थित पार्टी पर भरोसा जताते हुए तीर के निशान पर अपना बहुमत दिया। वहीं कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पतंग को अपना बहुमत दिया। सियासी गलियारे में ये चर्चा रही की एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी का किशनगंज में लगातार दौड़ा एआईएमआईएम पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। इधर किशनगंज विधानसभा सी...