गढ़वा, फरवरी 18 -- भवनाथपुर। प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत स्थित आदिम जनजाति बाहुल्य लहराहा टोला में जलमीनार और चपाकल की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से तालाब का पानी पीना पड़ रहा था। मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद पीएचईडी विभाग हरकत में आया। विभाग के जेई ने प्रखंड कर्मियों के साथ लहराहा टोला का दौरा किया। खराब पड़े चपाकल की मरम्मत की । उसके साथ ही जलमीनार को भी दुरुस्त किया गया। अब ग्रामीणों को साफ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिल रही है। ग्रामीणों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें तालाब का गंदा पानी पीने से राहत मिली है। पीएचइडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। मौके पर पीएचइडी विभाग के के देवेंद्र किस्को, मनरेगा जेई वर...