गंगापार, फरवरी 17 -- सोमवार को डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क द्वारा विकासखंड कौंधियारा अन्तर्गत ग्रामसभा लहबरा में संविधान के सम्मान में संविधान पदयात्रा आईपी रामबृज के नेतृत्व में निकाली गई। संविधान पदयात्रा निकाले जाने से पूर्व कार्यक्रम संयोजक आईपी रामबृज ने कहा कि कांशीराम का कहना था कि सबको नेता नहीं बना सकते, जो छोड़कर जाना चाहते है उनको रोका नहीं जा सकता। लेकिन सामाजिक परिवर्तन का काम किसी भी सूरत में रुकना नहीं चाहिए। बताया कि चुनाव के समय जो लोग टिकट न मिलने से नाराज हो जाते हैं उनके लिए साहब का यही संदेश था कि वो सबको नेता नहीं बना सकते। पदयात्रा में अभय राज, मुन्नू लाल, लालजी, दिलीप कुमार, घनश्याम, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...