नीरज धनखेर, जुलाई 16 -- मेष लव राशिफल 16 जुलाई (Aries) जरूरी नहीं है कि आज आप हर चीज को ठीक करने बैठ जाए। प्यार में कई बार एक्शन की जरूरत नहीं होती है। आपका का होना ही कई बार काफी होता है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आज फीलिंग्स को थोड़ा सा शांत रहने दें। अगर आप सिंगल हैं तो ओवरथिंकिंग ना करें। अपने दिल की सुनें। जब आप प्यार में होल्ड नहीं करते हैं बल्कि उसे फ्री छोड़ देते हैं। कई बार खूबसूरत चीजें यहीं से शुरू हो जाती हैं।वृषभ लव राशिफल 16 जुलाई (Taurus) आपके दिल को हर चीज मालूम है। इसे सबकुछ पहले से ही पता है। आज थोड़ा शांत रहकर अंतरात्मा की आवाज सुनें। अगर आप रिलेशन में हैं तो दूसरों की राय से ज्यादा अपनी फीलिंग्स पर भरोसा करिए। अगर आप सिंगल हैं तो आज अपनी फीलिंग्स को रोके नहीं। आज अपने दिल की सुनें।मिथुन लव राशिफल 16 जुलाई (Gemini) पा...