वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी परिसर में नोटेरियल शादी करने जा रहे युवती, युवक और उसके परिजनों को अधिवक्ताओं ने पकड़ लिया। लव जेहाद का आरोप लगाते हुए सभी को कैंट पुलिस को सौंप दिया गया। युवती पश्चिम बंगाल के हावड़ा की है, जिसके अपहरण में वहां के लेलूआ थाने में केस दर्ज है। हावड़ा पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। हावड़ा के लेलूआ थाना क्षेत्र की निवासी युवती के मोहल्ले में ही सारनाथ थाना क्षेत्र के घोरीपुर उदयपुर निवासी सोनू अली फूल मंडी में काम करता था। आरोप है कि वह युवती को बहला फुसलाकर अपहृत कर ले आया। उधर, युवती की मां ने 25 दिसंबर को लेलूआ थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। युवती को लेकर युवक और उसके सौतेले पिता, मां शुक्रवार को कचहरी पहुंचे थे। नोटेरियल शादी के लिए आवेदन करते समय नाम सामने आने पर कुछ अधिवक्ताओं न...