कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता चर्चित लव जेहाद मामले में मौलाना समेत दो आरोपियों को शुक्रवार सुबह पश्चिमशरीरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उनका चालान कर दिया गया है। घटना के मुख्य आरोपी का पहले ही चालान किया जा चुका है। पश्चिमशरीरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता का कहना है कि दो साल पहले उसकी दोस्ती गढ़ी बाजार निवासी मो. कैफ से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातें भी होती थीं। इस बीच उसकी शादी हो गई। शादी के बाद कैफ जबरन उस पर फोन पर बात करने का दबाव बनाने लगा। इसकी शिकायत लेकर वह कैफ के घर पहुंची तो उसने व उसके साथियों ने दुष्कर्म किया। जबरन मंझनपुर के एक मौलवी को बुलाकर कलमा पढ़वाया और बुर्का तक पहनवाया। कुछ ही दिनों बाद आरोपी कैफ ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इसकी जान...