देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बढ़ रहे लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक मिश्र के आवास पर बैठक हुई। मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. शलभ मणि ने कहा कि जनपद में लैंड जिहादियों के सहयोग से बढ़ रहे लवजिहाद की घटनाओं को रोकने का काम किया जाएगा। विधायक ने कहाकि हर सनातनी अपने आस-पास की घटनाओं पर नजर रखें। कोई मामला संज्ञान में आने पर तुरंत पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाने के एसएचओ के मोबाइल पर सूचना दे। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान जनहित को प्रभावित करने की छूट किसी को नहीं देता। ओवरब्रिज से सटे मजार से जनहित प्रभावित होता है। बिना अनुमति के सरकारी भूमि में स्थित अवैध मजार को प्रशासन को तत्काल तोड़वाना चाहिए। बैठक को दीवानी बार के अध्यक्ष मनोज मिश्र, सिंह...