बदायूं, अगस्त 19 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में डीएम आवास के पास स्वतंत्रता दिवस की शाम एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाकर भीड़ ने सरेआम पीट दिया। मारपीट में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसके कपड़े तक फट गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक समुदाय विशेष के युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शहरभर में चर्चा तेज हो गई। पीड़ित का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल था। वहीं, प्रकरण को लेकर पुलिस की अलग ही थ्योरी है। पुलिस के अनुसार युवक रास्ते से गुजर रहे लोगों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी कर रहा था। जिसके चलते उसे पकड़कर थाने लाया गया। उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जांच में लव जिहाद जैसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। मामले म...