बलिया, जून 22 -- बांसडीह। स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत स्थानीय कोतवाली की लावारिस वाहनों की नीलामी एसपी के निर्देश पर 23 जून को तीन बजे से होगी। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि परिसर में लावारिस 63 दो पहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नीलामी के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जा चुका है। कोर्ट के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर नीलामी के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। टीम में एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी, सीओ बांसडीह प्रभात कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...