सासाराम, अक्टूबर 12 -- सूर्यपुरा। थाना क्षेत्र के लडुई गांव से पुलिस ने लवारिश अवस्था में बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि लडुई गांव में लवारिश स्थिति में बाइक होने की सूचना मिली थी। सूचना पर बाइक जब्त कर थाने लायी गई। जांच में पाया गया कि उक्त बाइक चार दिन पूर्व लडुई गांव से ही गायब थी। मामले को लेकर रेखा देवी द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया कि चोरी हुई बाइक उसी गांव में चार दिन बाद लवारिश स्थिति में पाए जाने को लेकर जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...